Sarfaraz Khan and Musheer Khan Video Call: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की पहली इनिंग (IND vs ENG 3rd Test) में उन्होंने 66 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इसी बीच सरफराज ने मैदान पर ऐसी हरकत की कि घर पर बैठकर बड़े भाई को बैटिंग करता देख छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को डर लगने लगा था।
जी हां, ऐसा ही हुआ। मुशीर ने सरफराज के डेब्यू के बाद वीडियो कॉल करके बड़े भाई को खूब बधाईयां दी और उन्हें ये भी बताया कि एक समय उन्हें बैटिंग करता देख वो काफी डर गए थे। मुशीर ने बड़े भाई से कहा, 'मैं तो भाई थोड़ा सा डर गया था। वो जब आपका जो रूट की गेंद पर टॉप ऐज लगा था। लेकिन फिर मैंने देखा बॉल पार हो रही थी तो मैंने कहा ये ठीक है अब।'
आपको बता दें कि सरफराज और मुशीर के बीच बेहद प्रेम है। सरफराज बड़े भाई है, लेकिन वो मुशीर को किसी से भी कम नहीं समझते। वो ये तक मानते हैं कि मुशीर उनसे भी बेहतर बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब वो मैदान पर बैटिंग में संघर्ष करते हैं तो वो मुशीर की बैटिंग देखते हैं। ताकि सुधार कर सके। सरफराज का मानना है कि मुशीर और उनकी बैटिंग काफी हद तक एक जैसी है।
Video call between Sarfaraz and Musheer Khan.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2024
- A beautiful moment! pic.twitter.com/Hrb98ZvyiN