Advertisement
Advertisement
Advertisement

Sarfaraz  Khan की जर्सी पर भी दिखता है पिता प्रेम... खास वजह से पहनते हैं 97 नंबर की जर्सी

Sarfaraz Khan Jersey No 97: सरफराज खान 97 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उन्होंने 97 नंबर को ही अपनी जर्सी के लिए क्यों चुना? आज ये जान लीजिए।

Advertisement
Sarfaraz  Khan की जर्सी पर भी दिखता है पिता प्रेम... खास वजह से पहनते हैं 97 नंबर की जर्सी
Sarfaraz  Khan की जर्सी पर भी दिखता है पिता प्रेम... खास वजह से पहनते हैं 97 नंबर की जर्सी (Sarfaraz Khan Jersey No 97)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 15, 2024 • 11:56 AM

Sarfaraz Khan Jersey Number: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। जी हां, सरफराज खान ने 15 फरवरी, 2024 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू (Sarfaraz Khan Debut) कर लिया है और वो राजकोट टेस्ट में इंडियन टेस्ट टीम और प्लेइंग इलेवन (Indian Playing XI) का हिस्सा हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 15, 2024 • 11:56 AM

सरफराज की सफलता में उनके पिता नौशाद खान (Naushad Khan) ने भी अहम भूमिका निभाई है। पिता नौशाद और बेटे सरफराज के बीच गहरा प्रेम है और वो सरफराज की जर्सी नंबर में भी झलकता है। इस मिडिल ऑर्डर बैटर का जर्सी नंबर भी खास है और ऐसा क्यों आज हम आपको ये बताने वाले हैं।

Trending

97 नंबर की जर्सी पहनते हैं सरफराज

आपको बता दें कि सरफराज खान 97 नंबर की जर्सी पहनते हैं। ये नंबर उनके लिए खास है क्योंकि 97 नंबर इस खिलाड़ी को मैदान पर भी अपने पिता की याद दिलाता है और उनके साथ होने का अहसास करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 97 (नौ और सात) को अलग करके पढ़ा या बोला जाए और तो ये नौशाद की तरह साउंड करता है यही वजह है सरफराज ने इस नंबर को ही अपनी जर्सी नंबर के तौर पर चुना।

ये भी पढ़ें: Reece Topley ने पाकिस्तान की उड़ाई खिल्ली, PSL को छोड़कर अब खेलेंगे ये टूर्नामेंट

छोटे भाई की भी जर्सी का नंबर है खास

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान की भी जर्सी का नंबर खास है। दरअसल, वो भी 97 नंबर की ही जर्सी पहनते हैं। हाल ही में मुशीर साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर19 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, जिसमें वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। मुशीर के बैट से 7 मैचों में 60 की औसत और लगभग 98 की स्ट्राइक रेट से 360 रन निकले थे। खास बात ये है कि उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक ठोका था।

Advertisement

Advertisement