Advertisement

'अरे भाई, अभी कल ही तो स्टोरी डाली थी', शुभमन की एक और सेंचुरी देखकर विराट और सूर्या ने भी किया रिएक्ट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में शुभमन गिल का शतक देखकर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।

Advertisement
'अरे भाई, अभी कल ही तो स्टोरी डाली थी', शुभमन की एक और सेंचुरी देखकर विराट और सूर्या ने भी किया रिएक
'अरे भाई, अभी कल ही तो स्टोरी डाली थी', शुभमन की एक और सेंचुरी देखकर विराट और सूर्या ने भी किया रिएक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 06, 2025 • 12:15 PM

Shubman Gill praised by Virat And Sky: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 161 रन बनाए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 06, 2025 • 12:15 PM

उनकी इस शानदार शतकीय पारी के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी तारीफ की। गिल द्वारा दूसरी पारी में 161 रन बनाने के बाद, कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "बहुत बढ़िया खेला स्टार बॉय। इतिहास को फिर से लिखना। यहां से आगे और ऊपर। आप ये सब पाने के हकदार हैं।"

विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव भी शुभमन की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। सूर्या ने शुभमन की तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्टोरी पर लिखा, 'अरे भाई, अभी कल या परसों ही तो स्टोरी डाली थी, वाओ, जस्ट वाओ।'

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि गिल इस समय में 585 रनों के साथ सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक चल रहे मैच की दोनों पारियों में 430 रन बनाए हैं। दूसरी पारी में उनकी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। गिल ने टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाकर किसी भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा व्यक्तिगत पारी में अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया था, जो कोहली के पहले के रिकॉर्ड को तोड़ता है। वहीं, दूसरी पारी में 161 रन बनाने के दौरान गिल ने कोहली के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गिल ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक रन बनाकर कोहली को पीछे छोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement