Shubman Gill praised by Virat And Sky: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 161 रन बनाए।
उनकी इस शानदार शतकीय पारी के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी तारीफ की। गिल द्वारा दूसरी पारी में 161 रन बनाने के बाद, कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "बहुत बढ़िया खेला स्टार बॉय। इतिहास को फिर से लिखना। यहां से आगे और ऊपर। आप ये सब पाने के हकदार हैं।"
Virat Kohli Acknowledges Shubman Gill After his historic knock! #ShubmanGill #ENGvsIND #ViratKohli #EdgbastonTest pic.twitter.com/vqK4UXel7x
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 5, 2025
विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव भी शुभमन की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। सूर्या ने शुभमन की तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्टोरी पर लिखा, 'अरे भाई, अभी कल या परसों ही तो स्टोरी डाली थी, वाओ, जस्ट वाओ।'
Suryakumar Yadav's Instagram story for Captain Shubman Gill. pic.twitter.com/r0xqJh5FJL
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 5, 2025