भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच मेंं इंग्लैंड को 2 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में युवा तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस 72 रनों की पारी के दौरान तिलक ने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
तिलक की इस मैच जिताऊ पारी के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उनके सामने नतमस्तक होते दिखे। मैच के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से बीच मैदान में तिलक वर्मा के सामने झुककर उन्हें सलाम करते हुए दिखे। उनका ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने जोस बटलर के शानदार 45 और ब्रायडन कार्स के 30 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के विकेट जल्दी खो दिए थे और एक समय तो भारत ने अपने पांच विकेट सिर्फ 78 रन पर खो दिए थे और ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड ये मैच जीत जाएगा लेकिन तभी तिलक ने अपना संयम और प्रतिभा का परिचय दिया और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 रनों की पारी खेली और टीम की नैय्या पार लगा दी।
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai!
Scorecard https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB