Advertisement

WATCH: अपने ही जाल में फंस गए सूर्या, यश ठाकुर ने ऐसे तोड़े करोड़ों दिल

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले में सूर्यकुमार यादव से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में अपना पसंदीदा शॉट खेलते हुए आउट हो गए।

Advertisement
Cricket Image for WATCH: अपने ही जाल में फंस गए सूर्या, यश ठाकुर ने ऐसे तोड़े करोड़ों दिल
Cricket Image for WATCH: अपने ही जाल में फंस गए सूर्या, यश ठाकुर ने ऐसे तोड़े करोड़ों दिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 17, 2023 • 09:42 AM

आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की धीमी पिच पर निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन बनाए लेकिन जब मुंबई इंडियंस की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दोनों ओपनर्स (ईशान किशन-रोहित शर्मा) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ दिए। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही मैच एक बार फिर से पलट गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 17, 2023 • 09:42 AM

इस सीजन में शानदार लय में चल रहे मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने भी इस मैच में निराश किया और अपना विकेट फेंककर चलते बने। सूर्या ने लखनऊ के तेज़ गेंदबाज यश ठाकुर के खिलाफ अपना पसंदीदा शॉट 'सुपला' खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए। सूर्या ने आउट होने से पहले 9 गेंदों में 7 रन बनाए।

Trending

सूर्या का विकेट 15वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब सूर्यकुमार ने 'सुपला शॉट' खेलने के लिए थोड़ा सा ऑफ स्टंप की तरफ शफल किया लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद विकेटों में जा लगी और वो गिरकर नीचे बैठे हुए दिखे। सूर्या को आउट करने के बाद यश ठाकुर का सेलिब्रेशन देखने लायक था। ठाकुर इतने जोश में दिखे कि जश्न के दौरान उनके गले से उनकी चेन तक निकल गई।

Also Read: IPL T20 Points Table

इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। यश ठाकुर ने बेशक इस मैच में 10 की इकॉनमी से रन लुटाए लेकिन 2 विकेट लेकर उन्होंने लखनऊ को मैच जिताने में अहम योगदान दिया। यश ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि मुंबई चौथे स्थान पर खिसक गई है।

Advertisement

Advertisement