भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत टाई रहा और भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
सूर्यकुमार ने 2 पारियों में 203.28 की स्ट्राईक रेट से 124 रन बनाए। सूर्यकुमार ने दूसरे टी-20 में 51 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी। वहीं तीसरे मैच में उन्होंने 10 गेंदों में 13 रन बनाए।
सूर्यकुमार भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 2022 में तीसरा बार उन्होंने यह अवॉर्ड जीता है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2016 में और भुवी 2022 में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं।