Suryakumar Yadav T20I Captain Record: भारतीय टीम ने शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर ओवर तक पहुंचे एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और मुकाबला टाई हुआ। इस जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करते हुए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कप्तानी में दसवीं बार भारतीय टीम ने 200 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत हासिल की है और इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (9) को पीछे छोड़ा है।
Most T20I Wins as Captain while defending 200+
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) September 27, 2025
(win%)
10: Suryakumar Yadav (91%)
09: Virat Kohli (100%)
07: Kane Williamson (78%)
05: Asghar Afghan (100%)
05: Rohit Sharma (83%)
05: Jos Buttler (83%)