WATCH: तिलक वर्मा के बॉलिंग स्वैग के आगे चूक गए सूर्या, 'बो डाउन' सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल (Image Source: X)
आईपीएल 2025 की तैयारी में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। मैदान पर पुरानी गलतियों को सुधारने और नई शुरुआत करने का जज़्बा साफ नजर आ रहा है। हाल ही में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।
मैच में तिलक वर्मा ने गेंदबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव को पवेलियन लौटाया। सूर्या ने तिलक की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में जा पहुंची। विकेट गिरते ही तिलक वर्मा ने अपने खास अंदाज में 'बो डाउन' सेलिब्रेशन किया, जिसे देखकर खुद सूर्या भी हंस पड़े।
यह नजारा मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए मजेदार पल बन गया। एक तरफ तिलक की स्वैग से भरी बॉलिंग ने सबको इम्प्रेस किया, तो दूसरी तरफ सूर्या का का मजेदार रिएक्शन।