टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर मज़बूत कदम बढ़ा दिया। हालांकि, बारिश और बांग्लादेश ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाने में ज़रा सी भी कसर नहीं छोड़ी थी। भारत के लिए इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में आठ चौके और एक छक्का भी शामिल था।
भारत के लिए इस पूरे टूर्नामेंट में कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की है और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनकी 30 रनों की तेज़तर्रार पारी ने भारत को मूमेंटम देने का काम किया।हालांकि, बल्लेबाज़ी के अलावा सूर्यकुमार यादव अपनी फील्डिंग से भी फैंस का दिल जीतते हुए दिखे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सूर्या ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते वो फैंस के और भी चहेते बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर इस समय सूर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव अपनी जर्सी पर लिखे 'इंडिया' की ओर इशारा कर रहे हैं और फैंस को भी इंडिया-इंडिया चिल्लाने के लिए कहा। इस दौरान वो अपने कानों पर हाथ भी रखते दिखे। सूर्या के इस वीडियो को ICC ने एक बहुत ही शानदार कैप्शन के साथ साझा किया। इस कैप्शन में लिखा था, "भारतीय और गर्व।"