Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने 72 रनों की तूफानी पारी से तोड़ा विराट कोहली रिकॉर्ड, सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोके 60 रन

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए सूर्यकुमार ने 37 गेंदों...

Advertisement
Suryakumar Yadav has smashed the fastest fifty by an India batter vs Australia
Suryakumar Yadav has smashed the fastest fifty by an India batter vs Australia (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2023 • 06:29 PM

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और छह छ्क्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 60 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2023 • 06:29 PM

सबसे तेज अर्धशतक

Trending

सूर्यकुमार ने अपनी पारी में सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 27 पारियों में यह कारनामा किया था। बता दें कि सूर्यकुमार के वनडे करियर का यह चौथा अर्धशतक है।

रोहित-जहीर की बराबरी

सूर्यकुमार ने कैमरून ग्रीन द्वारा डाले गए पारी के 44वें ओवर की पहली चार गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े।  सूर्यकुमार तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले जहीर खान ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ और रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के जड़े थे। 

Also Read: Live Score

सूर्यकुमार की शुरूआत काफी धीमी रही थी और पहली 9 गेंद में वह सिर्फ 4 रन बना पाए थे। इसके बाद अगली 28 गेंदों में उनके बल्ले से 68 रन आए। सूर्यकुमार के अलावा श्रेयस अय्यर (105) और शुबमन गिल (104) ने शतक जड़ा और कप्तान केएल राहुल ने 52 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है।

Advertisement

Advertisement