भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और छह छ्क्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 60 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे तेज अर्धशतक
सूर्यकुमार ने अपनी पारी में सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 27 पारियों में यह कारनामा किया था। बता दें कि सूर्यकुमार के वनडे करियर का यह चौथा अर्धशतक है।
Suryakumar Yadav Is In Destroying Mood!#INDvAUS #India #TeamIndia #Sky pic.twitter.com/tXqE2U7C9s
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 24, 2023