आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ महज़ 40 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। मैक्सवेल अब विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन बल्लेबाज़ों के नाम जो मैक्सवेल का यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ग्लेन मैक्सवेल का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि SKY भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। सूर्यकुमार यादव के पास भी पावरहिटिंग की काबिलियत मौजूद है और वह मैदान के हर कोने में शॉट लगाकर रन बनाते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में महज 35 गेंदों पर शतक ठोका है, ऐसे में अगर विश्व कप के दौरान उन्हें अच्छा स्टेज मिल जाता है तो इसमें कोई शक नहीं की सूर्यकुमार यादव मैदान पर तबाही मचाकर यह कारनामा कर सकते हैं।