India vs South Africa: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav 2000 T20I Runs) ने मंगलवार (12 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार जब बल्लेबाजी करने आए थे तो भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन था। इसके बाद उन्होंने पहले तिलक वर्मा और फिर रिंकू सिंह के साथ साझेदारी कर पारी को संभाला।
सबसे तेज 2000 टी-20 इंटनरेशनल रन
सूर्यकुमार गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 टी-20 इंटनरेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह सिर्फ 1164 गेंदों में 2000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड एरॉन फिंच के नाम था, जिन्होंने 1283 गेंदों में यह कारनामा किया था।
Fastest to reach 2000 T20I runs
— Broken Cricket (@BrokenCricket) December 12, 2023
1164b - Suryakumar*
1283b - Aaron Finch
1304b - Glenn Maxwell
1398b - David Miller
1415b - KL Rahul
1419b - David Warner
1424b - Jos Buttler #INDvsSA