Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने बनाया अनोखा World Record, विराट कोहली की बराबरी कर ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

India vs South Africa: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav 2000 T20I Runs) ने मंगलवार (12 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 12, 2023 • 22:19 PM
Suryakumar Yadav is the fastest to complete 2000 runs in T20I in terms of balls
Suryakumar Yadav is the fastest to complete 2000 runs in T20I in terms of balls (Image Source: Google)
Advertisement

India vs South Africa: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav 2000 T20I Runs) ने मंगलवार (12 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार जब बल्लेबाजी करने आए थे तो भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन था। इसके बाद उन्होंने पहले तिलक वर्मा और फिर रिंकू सिंह के साथ साझेदारी कर पारी को संभाला।

सबसे तेज 2000 टी-20 इंटनरेशनल रन

Trending


सूर्यकुमार गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 टी-20 इंटनरेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह सिर्फ 1164 गेंदों में 2000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड एरॉन फिंच के नाम था, जिन्होंने 1283 गेंदों में यह कारनामा किया था। 

विराट कोहली की बराबरी की

सूर्यकुमार भारत के लिए सबसे कम पारियों में टी-20 इंटनरेशनल रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 56 पारियों में यह मुकाम हासिल कर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है। बाबर आजम (52 पारी) औऱ मोहम्मद रिजवान (52 पारी) के नाम इस फॉर्मेट में सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 

ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी

भारत के लिए 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले सूर्यकुमार चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली (4008), रोहित शर्मा (3853) और केएल राहुल (2256) ने ऐसा किया था। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

सूर्यकुमार पहले भारतीय कप्तान बने हैं, जिसने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशऩल में अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था। उन्होंने 2007 में 45 रन की पारी खेली थी।


Cricket Scorecard

Advertisement