VIDEO: SKY के साथ सेल्फी लेने के लिए ग्राउंड में घुस आए फैंस, सिक्योरिटी से भी नहीं संभले फैंस
सूर्यकुमार यादव इस समय बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भी उनकी दीवानगी देखने को मिल रही है। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान
भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भी उन्हें देखने के लिए फैंस दूर-दूर से चलकर पहुंचे और उनके साथ सेल्फी ली। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो बुची बाबू टूर्नामेंट में बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे होते हैं तभी फैंस सेल्फी के लिए उन्हें घेर लेते हैं।
मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ भी दिए। वीडियो में वो फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई तो दिए लेकिन उन्होंने उत्साही फैंस से ये भी कहा कि वो मैच के बाद उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाएंगे। हालांकि, फैंस लगातार उनके पीछे पड़े रहे और उन्होंने सूर्यकुमार को अपनी तस्वीरों और जर्सी पर ऑटोग्राफ देने के लिए मजबूर कर दिया।
Trending
ये फैंस इतने उतावले थे कि वो सूर्या के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मैदान के अंदर तक घुस आए जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को अलग करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन डीप मिड-विकेट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार ने अपने प्रशंसकों के साथ बहुत विनम्र व्यवहार करके हर किसी के दिल को छू लिया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Love You @surya_14kumar கோவை ரசிகர்களோட அன்ப தொல்லையா பாக்காம, Autograph போட்டு! Selfie கொடுத்து! அந்த மனசு தான் சார்… அவர No.1 T20I Batterஆ… Indian Team T20I Captainஆ வச்சிருக்கு. T20 World Cup Winning Catchயும் புடிக்க வச்சிருக்கு.#suryakumraryadav #BuchiBabuTrophy #TNCA pic.twitter.com/e812wgbMae
— Cricket Anand (@cricanandha) August 27, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर श्री रामकृष्ण कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर टीएनसीए इलेवन और मुंबई के बीच मैच के पहले दिन की बात करें तो श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम सरफराज खान की कप्तानी में खेल रही है। मेजबान टीएनसीए इलेवन ने मैच के पहले दिन टीम के तीन अर्धशतकों की बदौलत 295/5 रन बनाए।