IPL 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, वापसी में पहले मैच में बना सकते हैं 3 महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिट होकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के साथ जुड़ गए हैं और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
पूरी तरह फिट ना होने का कारण सूर्यकुमार मुंबई के पहले तीन मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें कि पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल होने के बाद से सूर्यकुमार क्रिकेट एक्शन से दूर थे।
दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।