IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के पास अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, धोनी को इस लिस्ट में छोड़ सकते हैं पीछे
India vs South Africa 3rd T20I: भारतीय कप्तानी औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास बुधवार (13 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने...
India vs South Africa 3rd T20I: भारतीय कप्तानी औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास बुधवार (13 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8.30 बजे से शुरू होगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उन्होंने क्रमश: 21 और 4 रन की पारी खेली थी।
टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के
Trending
सूर्यकुमार अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल ने ही यह कारनामा किया है।इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 76 मैच की 73 पारियों में 147 छक्के जड़े हैं।
साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगे।
धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर
इसके अलावा वह पांच छक्के जड़ते ही भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। सूर्यकुमार ने अभी तक 297 मैच की 274 पारियों में 334 छक्के जड़े हैं। वहीं धोनी के नाम 391 मैच की 342 पारियों 338 छक्के दर्ज हैं। भारत के लिए इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 525 छक्के जड़े हैं। वहीं 416 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
बटलर-स्टर्लिंग से निकल सकते हैं आगे
सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल में 25 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। अगर वह अर्धशतक जड़ देते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में जोस बटलर (25) और पॉल स्टर्लिंग (25) को पछाड़कर छठे नंबर पर आ जाएंगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि चार मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।