India vs South Africa 3rd T20I: भारतीय कप्तानी औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास बुधवार (13 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8.30 बजे से शुरू होगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उन्होंने क्रमश: 21 और 4 रन की पारी खेली थी।
टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के
सूर्यकुमार अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल ने ही यह कारनामा किया है।इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 76 मैच की 73 पारियों में 147 छक्के जड़े हैं।