भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, वो कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।
सिर्फ 23 रन बनाकर करेंगे कारनामा
दरअसल, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने टी20 इंटरनेशनल में 14 मैचों में 394 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव इस मामले में 10 मैचों में 372 रन ठोक चुके हैं। अगर वो अब सिर्फ 23 रन और बना लेते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर भारतीय बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल रोहित शर्मा 429 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।