सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी से तोड़ा मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार (28 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास...
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार (28 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार ने इस फॉर्मेट में अपना आठवां अर्धशतक जड़ा और 33 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
एक साल में सबसे ज्यादा छक्के
Trending
टी-20 इंटनरेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सूर्यकुमार पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर उनके इस साल 45 छक्के हो गए हैं। सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिवजान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2021 में इस फॉर्मेट में 42 छक्के जड़े थे।
Most sixes in a calendar year in T20Is:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 28, 2022
45* - Suryakumar Yadav in 2022
42 - Mohammad Rizwan in 2021
41 - Martin Guptill in 2021#INDvSA #SuryakumarYadav
तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में भी सूर्यकुमार पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार के इस साल 21 पारियों में 732 रन हो गए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 2018 में 17 पारियों में 689 रन बनाए थे।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
सूर्यकुमार भारत के लिए एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा बाउंड्रीज (चौके और छक्के) जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard
सूर्यकुमार के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा और 56 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम ने 16.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।