Advertisement

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव महारिकॉर्ड बनाने के करीब, एक साथ जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल को पछाड़ने का मौका

India vs Sri Lanka T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई( शनिवार) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरूआत भारतीय समय अनुसार रात 7 बजे से...

Advertisement
 IND vs SL: सूर्यकुमार यादव महारिकॉर्ड बनाने के करीब, एक साथ जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल
IND vs SL: सूर्यकुमार यादव महारिकॉर्ड बनाने के करीब, एक साथ जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2024 • 01:17 PM

India vs Sri Lanka T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई( शनिवार) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरूआत भारतीय समय अनुसार रात 7 बजे से होगी। भारत के नए कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2024 • 01:17 PM

केएल राहुल को पछाड़ने का मौका

Trending

सूर्यकुमार अगर इस मैच में 74 रन बना लेते हैं तो टी-20 फॉर्मेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में केएल राहुल को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। सूर्यकुमार ने अभी तक 289 मैच की 266 पाारियों में 35.27 की औसत से 7513 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल के नाम 226 मैच की 213 पारियों में 41.91 की औसत से 7586 रन बनाए हैं।

बता दें कि राहुल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

जोस बटलर औऱ ग्लेन मैक्सवेल को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

सूर्यकुमार अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर और ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। सूर्यकुमार अभी तक 133 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं बटलर ने अभी तक 137 औऱ मैक्सवेल ने 134 छक्के जड़े हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार की यह पहली सीरीज है। रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement