WATCH: सूर्यकुमार ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर किसने दिया था उन्हें SKY नाम?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को फैंस SKY के नाम से भी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नाम उन्हें किसने दिया था? अब इस सवाल का जवाब खुद स्काई ने दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और खिलाड़ी जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव भी भारतीय स्कवॉड का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल सूर्या किसी और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस सूर्या को SKY नाम से भी जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सूर्या को ये नाम किसने दिया था?
अब सूर्या ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव कई सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस वीडियो में जब उनसे उनके SKY नाम के बारे में पूछा जाता है तो वो कहते हैं, “ये नाम 2014/15 में आया था जब मैं केकेआर के लिए खेल रहा था। उस समय गौती भाई (गौतम गंभीर) ने ये नाम दिया। उन्होंने बोला था कि सूर्यकुमार यादव बुलाने के लिए बहुत लंबा नाम है इसलिए फिर मुझे स्काई के नाम से बुलाया जाने लगा।"
Trending
ये पूछे जाने पर कि टीम में उनके सबसे अच्छे साथी कौन हैं, तब सूर्या ने कहा, “टीम में बहुत सारे हैं। यदि आप चारों ओर देखते हैं, तो हर कोई मेरा सबसे अच्छा साथी है। लेकिन मुझे ईशान (किशन), मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। उनके आसपास होना अच्छा है।" उन्होंने ये भी कहा कि किशन टीम में सबसे बड़े मसखरे हैं साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इंग्लैंड में लॉर्ड्स उनका पसंदीदा मैदान है।
The origin of nickname ‘SKY’
— BCCI (@BCCI) June 2, 2023
Favourite city in the UK
Favourite English breakfast
This and a lot-more in Rapid-Fire with @surya_14kumar - By @RajalArora #TeamIndia | #WTC23 pic.twitter.com/AgKJN7oErg
Also Read: किस्से क्रिकेट के
इसके अलावा अपने पसंदीदा 'द सुपला शॉट' के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "ये शब्द टेनिस-क्रिकेट से आया है। जब मैं घर वापस जाता हूं तो मैं ऐसे शॉट बहुत देखता हूं। सुपला शॉट का मतलब है वो गेंद जिसे आपने विकेटकीपर के ठीक पीछे मारा जब गेंद आपके सिर की ओर आ रही हो। तो ये पीछे मारने जैसा कुछ है।"