India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, रजत पाटीदार का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी ज्यादा मुश्किल है। इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 4 पर बैटिंग के लिए उतारा जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव: टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अब तक अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाए हैं। रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को नंबर-4 पर खिलाने के बारे में सोच सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं।

