Suryakumar Yadav: पिच कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले SKY, कप्तान हार्दिक से जुदा दिखी उपकप्तान की सोच
Pitch Controversy: सूर्यकुमार यादव ने इकाना स्टेडियम की पिच पर अपना मत रखा है।
IND vs NZ Pitch Controversy: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक लो स्कोरिंग गेम हुआ। यहां गेंदबाज़ों के लिए भरपूर मदद थी, लेकिन बल्लेबाज़ सिर्फ संघर्ष करते रहे। लखनऊ के मैदान पर 40 ओवर के खेल में महज 200 रन बने थे, ऐसे में मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच पर सवाल खड़े किये। अब इंडियन टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बयान सामने आया है। हार्दिक और सूर्यकुमार की सोच एक दूसरे से जुदा नजर आ रही है।
किसी भी पिच पर खेलूं फर्क नहीं पड़ता: SKY ने सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले पिच विवाद पर अपनी राय रखी। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते कहा, 'मुझे लगता है कि आप किस मिट्टी पर खेल रहे हो इससे फर्क पड़ता है। हम इसे कंट्रोल नहीं कर सकते। लास्ट गेम में जो भी हमारे कंट्रोल में था वो हमने किया। मैदान पर हमें जैसी भी परिस्थियां मिलेगी हमे उन्हें स्वीकारना होगा और उनके अनुसार आगे बढ़ना होगा।'
Trending
Hardik Pandya - "it was a shocker of a wicket".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2023
Suryakumar Yadav - "Red soil, black soil - The wicket doesn't matter at all. This is not in your control. It was low-scoring, but it was an exciting game. We must accept the challenge and move on".
पिच क्यूरेटर को मिली सजा: कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाराजगी जाहिर करते हुए लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच को टी20 क्रिकेट के अनुकूल नहीं बताया था। इसके बाद यूपीसीए ने पिच क्यूरेटर के खिलाफ बड़े फैसले लेते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया। यही वजह है अब यह मामला एक विवाद का रूप ले चुका है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
एक बार फिर बता दें इकाना स्टेडियम में बल्लेबाज़ों को खूब परेशान का सामना करना पड़ा था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद पूरी कीवी टीम 20 ओवर में सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने भी महज 100 रनों का लक्ष्य मुश्किलों से 19.5 ओवर में प्राप्त किया। विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 26 रन बनाएं थे।