आईपीएल 2022 में बेशक मुंबई की टीम फिसड्डी साबित हो रही है लेकिन सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले का दम हर मुकाबले में दिखा रहे हैं। शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहने के बाद जब से सूर्यकुमार ने टीम में एंट्री की है तभी से वो बल्ले से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं लेकिन इस बार वजह है उनका एक इंटरव्यू जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर एक मजे़दार किस्सा शेयर किया है।
Breakfast with Champions शो में इंटव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पंत को लेकर एक किस्सा शेयर किया है जिसमें पंत उनकी टांग खींचते हुए दिखे थे। यादव ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के उन पलों को याद किया जब वो चेतेश्वर पुजारा की जगह सब्टिट्यूट फील्डर के तौर पर फील्डिंग करने आए थे और तभी पंत ने उनके काफी मज़े लिए थे।
सूर्यकुमार ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, “एक बार मैं इंग्लैंड में एक टेस्ट में पूजी (पुजारा) भाई की जगह सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहा था। मैच की स्थिति काफी रोमांचक थी और तभी पंत कहता है, 'भैया चाय समोसा, कुछ दूं? ओवर हो गया, उठ जाओ!'