खुशखबरी! बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज से पहले फिट हो गए हैं Suryakumar Yadav, खेलेंगे ये टूर्नामेंट (Suryakumar Yadav)
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान SKY चोटिल हो गए हैं, लेकिन अब वो लगभग पूरी तरह फिट हो गए हैं और मैदान पर वापसी करने को भी तैयार हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर ये खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा, 'सूर्या की रिकवरी अच्छी चल रही है। वह लगभग 100 प्रतिशत है और वह ये जानते हैं।'
इस टूर्नामेंट में खेलेंगे SKY