आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया कि वो भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा हैं। मुंबई की इस शानदार जीत में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई की टीम को 215 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
मुंबई के लिए किशन (41 रन पर 75) और सूर्यकुमार (31 रन पर 66) ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े और अंत में ये साझेदारी मुंबई के लिए मैच जिताऊ साझेदारी साबित हुई। मैच के बाद ये दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए दिखे जहां दोनों ने खूब मस्ती तो की ही साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि सूर्या ये मैच खेलने के लिए फिट नहीं थे लेकिन फिजियो ने 48 घंटे में उनपर काफी मेहनत की जिसके चलते वो ये मैच खेल सके।
इस बात का खुलासा किशन ने किया और फिर सूर्यकुमार ने पूरी कहानी बताई और कहा, "मैं फिजियो को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे मैच के लिए तैयार करने के लिए पिछले 48 घंटों में काफी मेहनत की, यहां तक कि 2 रातें जाग-जागकर उन्होंने मुझे तैयार किया। इसलिए उनको धन्यवाद देना बनता है। मैंने बल्लेबाजी में कुछ अलग नहीं किया। ये सिर्फ बल्लेबाजी थी जैसा कि मैं आमतौर पर करता हूं। मैं कुछ शॉट खेलना चाहता था और टीम के लिए चीजों को आसान बनाना चाहता था।”
Explosive partnership
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
show
Shining bright in presence of lucky charm father
Presenting Magical Mohali tales with @ishankishan51 & @surya_14kumar
Full Interview #TATAIPL | #PBKSvMI | @mipaltan https://t.co/Y24cYFIoCd pic.twitter.com/syvYwOsS6w