'दुनिया में सिर्फ एक ही मिस्टर 360 है', SKY के बयान पर AB ने दिया जवाब
सूर्यकुमार यादव काफी हद तक साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स की तरह बल्लेबाज़ी करते हैं।
सूर्यकुमार यादव अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय स्टार बल्लेबाज़ ने अब तक रनों का अंबार लगाया है। सूर्या के बल्ले से टूर्नामेंट में 225 रन निकल चुके हैं। बीते रविवार(6 नवंबर) को भी SKY ने 244 की स्ट्राइक रेट से 61 रन ठोके। मैच के बाद उनकी तुलना एबी डी विलियर्स से की गई जिस पर उन्होंने दिल छूने वाला जवाब दिया। सूर्या ने साफ शब्दों में कहा कि दुनिया में सिर्फ एक ही मिस्टर 360 है। भारतीय बल्लेबाज़ के बयान को सुनकर एबी डी विलियर्स ने भी जवाब दिया है।
भारत जिम्बाब्वे मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सूर्यकुमार यादव से बातचीत करते हुए उनके शॉट्स की तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स से की थी। इसी दौरान SKY ने दिल छू ले ऐसा जवाब दिया। वह बोले, ‘दुनिया में बस एक ही 360 डिग्री खिलाड़ी है और मैं उनके जैसा खेलने की कोशिश कर रहा हूं।’
Trending
एबी ने भी किया रिप्लाई: क्रिकेट के मैदान पर चारों दिशाओं में चौके-छक्के लगाकर फैंस को दिल जीतने वाले एबी डी विलियर्स ने भारतीय बल्लेबाज़ के बयान पर अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से रिप्लाई किया है। मिस्टर 360 ने लिखा, 'आप भी वहां पर तेजी से आ रहे हो, आप आज बहुत अच्छा खेले।'
ये भी पढ़े: 'मिस्टर 360 डिग्री हुआ पुराना, SKY बने मिस्टर 1080 डिग्री'
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बातचीत करते हुए अपनी कौशल बल्लेबाज़ी का राज बताया। वह बोले, ‘मेरी स्ट्रैटजी हमेशा से साफ रही है। मैं नेट्स में उन्हीं शॉट्स की प्रैक्टिस करता हूं, जो मुझे फील्ड पर खेलने होते हैं। मैं स्थिति के हिसाब से ही बल्लेबाज़ी करता हूं। T20 का नंबर-1 बल्लेबाज़ होना अच्छा लगता है। आपको हर बार जीरो से शुरुआत करना होता है। मैं यही सोचता हूं।'
Suryakumar Yadav On Comparison With AB De Villiers!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 6, 2022
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #suryakumaryadav #abdevilliers #T20WorldCup pic.twitter.com/omzkRxvgY2
Also Read: Today Live Match Scorecard
गौरतलब है कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबलों में 193.96 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बना दिए हैं। टूर्नामेंट में अब तक SKY का औसत 75 का रहा है, वहीं इस दौरान उनके बैट से 3 अर्धशतक निकले हैं।