'मिस्टर 360 डिग्री हुआ पुराना, SKY बने मिस्टर 1080 डिग्री'
सूर्यकुमार यादव ने मेलबर्न के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 25 गेंदों पर 61 रन जड़े।
भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर गरजा है। इस बार सूर्या के बैट ने मेलबर्न के मैदान पर आग उगली है। जिम्बाब्वे के खिलाफ SKY ने तूफानी अंदाज में 244 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन ठोके जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मीम शेयर किए और स्टार बल्लेबाज़ की खूब तारीफ की।
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग भी सूर्यकुमार यादव के मुरीद हो चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग ने SKY की तारीफ करते हुए कहा, 'SKY स्पेशल हैं, SKY लिमिटलेस है।' दिग्गज क्रिकेटर के अलावा विनय नाम के एक क्रिकेट फैन ने सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखकर ट्वीट करके रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'अब एबी डी विलियर्स को साउथ अफ्रीका का सूर्यकुमार यादव कहा जाएगा।' बता दें कि सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी के अंदाज को देखकर क्रिकेट फैंस और दिग्गज खिलाड़ी उन्हें भारत का मिस्टर 360 कहते हैं।
Trending
Sky is special.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2022
SKY is limitless…
Brilliant stuff. Always a treat to watch.#SuryakumarYadav pic.twitter.com/EsZ7vG4gcG
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 61 रन जड़े। जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की सूर्या ने खूब पिटाई की और 244 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर और स्टार बल्लेबाज़ के बैट से 6 चौके और 4 बड़े छक्के देखने को मिले।
1080⁰ SKY IS UNLIMITED...#INDVSZIM |#SuryakumarYadav pic.twitter.com/Re12vyMpS0
— (@likith_09) November 6, 2022
SKY is just #SuryakumarYadav #INDvZIM #T20WorldCup pic.twitter.com/6AlvvZburp
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 6, 2022
Father of new shots #SuryakumarYadav pic.twitter.com/x8n2yDUgEl
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) November 6, 2022
#SuryaKumarYadav's Strike Rate #T20WorldCup #INDvZIM pic.twitter.com/cc9tA8nCDM
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 6, 2022
Also Read: Today Live Match Scorecard
बता दें कि मेलबर्न के मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (61) और केएल राहुल (51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने 186 रन बनाए। जिम्बाब्वे को निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाने थे, लेकिन बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम महज़ 115 रन ही बना सकी और 71 रनों से मैच हार गई।