इंडियन क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाया है, उन्होंने हाल ही में 152 गेंदों पर 249 रनो की पारी खेली है। उन्होंने एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट (पुलिस इन्विटेशनल शील्ड टूर्नामेंट) में यह कारनामा किया है। टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 37 चौके और 5 छक्कों की मदद से 249 रन ठोके हैं।
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की ये पारी भारतीय टीम को राहत देने वाली होगी, क्योंकि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मौचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। साउथ अफ्रीका की जमीन पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने हमेशा ही परेशानियों का सामना किया है, ऐसे में सूर्यकुमार का फॉर्म में होना इंडिया टीम के लिए राहत देने वाला हो सकता है। हालांकि अभी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
Outstanding Innings by @surya_14kumar
— Mr. Mrtian (@MrMrtian) December 25, 2021
249 off 152 Balls with 37 fours & 5 sixes (SR 163.82) against Payyade Sports Club in Police Invitation Shield Cricket Tournament 2021-2022 FINAL #Cricket #suryakumaryadav @mipaltan pic.twitter.com/6BLHhsg7wb
सूर्यकुमार ने अपनी इस शानदार पारी के बाद बात करते हुए कहा कि “जब मैं लंच के बाद बल्लेबाजी करने आया। तो मैंने अटैकिंग और अपना स्वाभाविक खेल खेलने को देखा। चूंकि मैदान छोटा था, इसलिए मुझे बाउंड्री आसानी से मिल रही थी। मुझे अपने दोहरे शतक के बारे में तभी पता चला जब मेरे साथियों ने मेरी सराहना की। मेरा उद्देश्य था कि हम पहले ही दिन इतने रन बनाएं कि जिससे वे खेल से बाहर हो जाएं।"