Advertisement
Advertisement
Advertisement

'तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?', विराट कोहली के मुख से ये सुनकर अच्छा लगा

युवा खिलाड़ियों का हौंसला कैसे बढ़ाना है कोई विराट कोहली से सीखे। किंग कोहली कुछ समय पहले Suryakumar Yadav की बैटिंग को देखकर अचरज में पड़ गए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 20, 2022 • 13:05 PM
Cricket Image for Suryakumar Yadav Talks About Virat Kohli Amusing Word Watching Him Bat
Cricket Image for Suryakumar Yadav Talks About Virat Kohli Amusing Word Watching Him Bat (Virat Kohli (Image Source: Google))
Advertisement

भारत के लिए पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया है। सूर्यकुमार यादव उर्फ SKY ने टी20 इंटरनेशनल की 40 पारियों में 180.97 के शानदार स्ट्राइक रेट और 44 की औसत के साथ 1,408 रन बनाए हैं। सूर्युकमार यादव के नाम दो शतक और बारह अर्द्धशतक भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे एक बार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिलचस्प अंदाज में उनकी सराहना की थी।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'एक बार मैं विराट (कोहली) भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहा था उन्होंने आकर मुझसे कहा 'तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या? अलग चल रहा है तेरा भी' इन बातों को सुनकर अच्छा लगा।'

Trending


सूर्यकुमार यादव ने राहुल द्रविड़ के बारे में बोलते हुए कहा, 'मैंने राहुल (द्रविड़) भाई से भी बात की। जब उन्होंने मेरी इन पारियों को देखा तो वह आए और मुझसे कहा कि मैं जिस क्रम पर बल्लेबाजी करता हूं, मैं जाकर खेल को बदल सकता हूं। जब वह टीम इंडिया के कोच बने तो एक बार मैंने जाकर उनसे कहा कि जब मैच 7-14 ओवर के बीच का हो तो प्लीज मुझे बैटिंग के लिए भेजो।'

यह भी पढ़ें: 'माही भाई का सिग्नेचर है उनके ऊपर नहीं कर सकता, नीचे कर देता हूं', ईशान किशन ने जीता दिल

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'मैंने उस स्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए कई बार बल्लेबाजी की है। मुझे पता है कि उस विशेष स्थिति में कैसे रन बनाना है। मेरा माइंड क्लियर था और मैं बस गया और उन्हें बताया। वह सहमत हो गए और मुझसे कहा कि जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए जाऊं तो खुद को अभिव्यक्त करूं।' बता दें कि मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement