'तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?', विराट कोहली के मुख से ये सुनकर अच्छा लगा
युवा खिलाड़ियों का हौंसला कैसे बढ़ाना है कोई विराट कोहली से सीखे। किंग कोहली कुछ समय पहले Suryakumar Yadav की बैटिंग को देखकर अचरज में पड़ गए थे।
भारत के लिए पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया है। सूर्यकुमार यादव उर्फ SKY ने टी20 इंटरनेशनल की 40 पारियों में 180.97 के शानदार स्ट्राइक रेट और 44 की औसत के साथ 1,408 रन बनाए हैं। सूर्युकमार यादव के नाम दो शतक और बारह अर्द्धशतक भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे एक बार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिलचस्प अंदाज में उनकी सराहना की थी।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'एक बार मैं विराट (कोहली) भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहा था उन्होंने आकर मुझसे कहा 'तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या? अलग चल रहा है तेरा भी' इन बातों को सुनकर अच्छा लगा।'
Trending
सूर्यकुमार यादव ने राहुल द्रविड़ के बारे में बोलते हुए कहा, 'मैंने राहुल (द्रविड़) भाई से भी बात की। जब उन्होंने मेरी इन पारियों को देखा तो वह आए और मुझसे कहा कि मैं जिस क्रम पर बल्लेबाजी करता हूं, मैं जाकर खेल को बदल सकता हूं। जब वह टीम इंडिया के कोच बने तो एक बार मैंने जाकर उनसे कहा कि जब मैच 7-14 ओवर के बीच का हो तो प्लीज मुझे बैटिंग के लिए भेजो।'
Suryakumar Yadav With Another Fine Knock#Cricket #RanjiTrophy #Mumbai #sky #suryakumaryadav pic.twitter.com/C7JGPG64Wf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 20, 2022
यह भी पढ़ें: 'माही भाई का सिग्नेचर है उनके ऊपर नहीं कर सकता, नीचे कर देता हूं', ईशान किशन ने जीता दिल
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'मैंने उस स्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए कई बार बल्लेबाजी की है। मुझे पता है कि उस विशेष स्थिति में कैसे रन बनाना है। मेरा माइंड क्लियर था और मैं बस गया और उन्हें बताया। वह सहमत हो गए और मुझसे कहा कि जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए जाऊं तो खुद को अभिव्यक्त करूं।' बता दें कि मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं।