'माही भाई का सिग्नेचर है उनके ऊपर नहीं कर सकता, नीचे कर देता हूं', ईशान किशन ने जीता दिल
ईशान किशन (Ishan Kishan) के दिल में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के लिए जितना सम्मान हो वो आपका दिल जीता लेगा। ईशान किशन का ये गेस्चर आपका दिल जीत लेगा।
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने क्रिकेट जगत में बेहद कम टाइम में अपना नाम बना लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। जिसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी वो कहर ढा रहे हैं। ईशान किशन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जहां कई लोग ईशान किशन के साथ सेल्फी लेना चाहते थे तो कुछ ने किशन का ऑटोग्राफ मांगा। ईशान किशन इस दौरान काफी ज्यादा विनम्र थे लेकिन एक फैन को धोनी की वजह से उन्होंने ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया।
जिस फैन ने ईशान किशन का ऑटोग्राफ मांगा उसके मोबाइल कवर पर एमएस धोनी के भी साइन थे। किशन ने इसे नोटिस किया और धोनी के ऊपर ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया। किशन ने बोला, 'माही भाई का सिग्नेचर है और बोल रहे हैं ये कि इसके ऊपर मैं साइन कर दूं। मेरे से ये हो नहीं रहा है। एक काम करते हैं फोन पर करना ही क्यों है किसी अच्छी चीज पर कर देते हैं।'
Trending
जिसपर फैन कहता है, 'इसपर करिए साथ में रहेगा।' जिसपर ईशान किशन कहते हैं, 'साथ में रहेगा लेकिन माही भाई के सिग्नेचर के साथ मैं क्या करूं। क्योंकि माही भाई का सिग्नेचर है यार उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं। इसके बाद ईशान किशन धोनी के सिग्नेचर के नीचे साइन करते हुए कहते हैं, 'यार माही भाई का सिग्नेचर है अभी हम लोग उतना पहुंचे नहीं हैं कि उनके ऊपर साइन करें। मैं नीचे कर रहा हूं।'
"Mahi bhai (@msdhoni) ka hai signature and Mai unke Signature ke Uppar kaise karskata hoon. Abhi ham utna Pahuchne nahi hai wahan par. Ham Nichhe kardete hai. Theek hai."
— Deputy (@BoyOfMasses) December 19, 2022
- Ishan Kishan pic.twitter.com/wc7gRpDJnz
यह भी पढ़ें: 'जब खौफ ने टेके रिकी पोंटिंग के सामने घुटने', बिना हेलमेट पहने 160kph की गेंद खेलने पहुंचे पंटर
बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में खेला था उस मुकाबले में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार ने धोनी के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था फैंस का मानना था कि अगर धोनी रनआउट ना होते तो टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाती।