Suryakumar Yadav to be drafted in India’s test squad vs New Zealand (Image Source: Twitter)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 25 नवंबर से कानपुर में होगी। खबरों के अनुसार शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार को कीवियों के खिलाफ इस सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है।
इंग्लैंड दौरे के बीच में सूर्यकुमार को भारतीय टीम में जगह मिली थी। क्वारंटीन के नियमों के चलते वह पहले दो टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, तीसरे औऱ चौथे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
एक सूत्र ने मिड डे को बताया, " सूर्यकुमार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। वह कानपुर में भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे।”