Advertisement
Advertisement

VIDEO: सूर्यकुमार यादव के कैच ने जिताया वर्ल्ड कप, ये कैच नहीं किसी करिश्मे से कम

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। हालांकि, भारत को वर्ल्ड कप जिताने में सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 30, 2024 • 00:33 AM
VIDEO: सूर्यकुमार यादव के कैच ने जिताया वर्ल्ड कप, ये कैच नहीं किसी करिश्मे से कम
VIDEO: सूर्यकुमार यादव के कैच ने जिताया वर्ल्ड कप, ये कैच नहीं किसी करिश्मे से कम (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 2011 के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप जीत लिया। हालांकि, ये जीत इतनी आसान नहीं थी क्योंकि एक समय अफ्रीकी टीम को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे और उसके बाद आखिरी ओवर में भी अफ्रीकी टीम मैच जीतने के करीब थी लेकिन सूर्यकुमार यादव के एक कैच ने भारत को वर्ल्ड कप जिता दिया।

मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे और गेंद हार्दिक पांड्या के हाथ में थी। उन्होंने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस डाली जिस पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं था और बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने अपना बैलेंस बनाए रखा और एक शानदार कैच लपककर मिलर को आउट कर दिया।

Trending


अगर सूर्या वहां पर अपना बैलेंस ना बना पाते तो शायद वो छक्का हो जाता और मिलर स्ट्राइक पर भी रहते। इसलिए अगर ये कहा जाए कि सूर्या के उस कैच ने ही भारत को वर्ल्ड कप जिताया तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। इस कैच का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन टांगे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 76(59) रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। अक्षर ने 47(31) रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 4 छक्के जड़े। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी। हेनरिक क्लासेन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। क्विंटन डी कॉक ने 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement