भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (10 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहला शतक जड़े। रोहित शर्मा, केएल राहुल,सुरेश रैना और दीपक हुड्डा के बाद वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
सूर्यकुमार ने 55 गेंदों में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए टी-20 में खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था। जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए टी-20 मुकाबले में नाबाद 110 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
Highest T20I score for India in losing cause:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 10, 2022
117 - Suryakumar Yadav v ENG, today
110* - KL Rahul v WI, 2016
106 - Rohit Sharma v SA, 2015
90 - Shikhar Dhawan v SL, 2018
89* - Virat Kohli v WI, 2016#ENGvIND