Image of Cricket Stadium Sydney Cricket Ground (Sydney Cricket Ground (Image Source: Google))
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के अनुसार, सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ही खेला जाएगा। सीए हर साल क्रिसमस के अगले दिन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट और नए साल के बाद सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट मैच का आयोजन करता है, जिसे पिंक टेस्ट भी कहा जाता है।
ऑस्ट्रेलिया में साल का अंतिम टेस्ट मेलबर्न में और साल का पहला टेस्ट सिडनी में खेलने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार सिडनी में कोरोना के कारण ऐसी खबरें आई थीं कि इस साल आस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न में ही पिंक टेस्ट मैच खेलेगी।
लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि न्यू ईयर टेस्ट पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिडनी में पिंक टेस्ट मैच खेला जाएगा।