Mitch Claydon Hand Sanitizer (Twitter)
कोरोनावायरस महामारी ने दुनियाभर में क्रिकेट को काफी बदल दिया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बायो-सिक्योर बबल में क्रिकेट खेला जा रहा है। आईसीसी ने सलाइवा के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट इसके आदि भी हो रहे हैं।
लेकिन इंग्लैंड में एक मामला सामने आया है जहां ससेक्स के तेज गेंदबाज मिचेल क्लेडन को क्रिकेट गेंद पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। 37 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज क्लेडन पर आरोप था कि उन्होंने पिछले महीन मिडलसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान गेंद पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था। उस मुकाबले में क्लेडन ने 3 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस मामले में जांच कर रही है।