आईपीएल 2023 के 33वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अपने कोटे के पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया। गायकवाड़ सुयश की इस गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इस मैच में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
सुयश शर्मा ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद गुगली डाली जिसे गायकवाड़ बिल्कुल भी नहीं पढ़ पाए और उनका ऑफ स्टंप उड़ गया। आउट होने से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ ने 20 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। सुयश ने जिस तरह से उन्हें आउट किया है वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
Cleaned up!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
Suyash Sharma produces a special delivery to get Ruturaj Gaikwad out!
Follow the matchhttps://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/8cZ64Wxq11
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "गेंदबाजी करना चाहेंगे। अच्छी पिच दिख रही है। ओस आई तो पीछा करना बेहतर होगा। यदि हम तीनों विभागों में अच्छा कर सकते हैं, तो रिजल्ट हमारे पक्ष में होगा। दो बदलाव हुए है लिटन दास की जगह डेविड विसे और मंदीप सिंह की जगह नारायण जगदीशन आये है।"