आईपीएल 2023 के 19वें मैच में केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर लगा दिया। इस मैच में हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ दिया। ये इस सीजन का भी पहला शतक है।
इससे पहले ब्रूक पिछली कई पारियों में फ्लॉप रहे थे लेकिन इस पारी की शुरुआत से ही वो गेंदबाजों पर हावी दिखे और अंत तक नाबाद रहते हुए 55 गेंदों में 100 रनों की पारी खेल डाली। हालांकि, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान केकेआर को सिर्फ एक ही मौका दिया था लेकिन इस मौके को केकेआर पकड़ नहीं पाया।
ये मौका 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर आया था जब हैरी ब्रूक ने केकेआर के स्पिनर सुयश शर्मा की गेंद को सीधा उन्हीं के हाथों में मार दिया था लेकिन सुयश कैच को नहीं पकड़ पाए और 45 के स्कोर पर ब्रूक को जीवनदान मिल गया। सुयश द्वारा छोड़े गए इस कैच के बाद केकेआर को 55 रनों का नुकसान उठाना पड़ा और अब अगर केकेआर की टीम हारी तो कहीं न कहीं उनका ये कैच भी एक बड़ी वजह होगा क्योंकि अगर वो इस कैच को पकड़ लेते तो शायद हैदराबाद की टीम 200 तक भी ना पहुंच पाती।