न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर और सूजी बेट्स (Suzie Bates) ने रविवार (20 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। बेट्स इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह उनके करियर का यह 334वां मुकाबला था।
बेट्स ने इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 333 मैच खेले थे। 322 मैच के साथ एलिसा पेरी तीसरे और 316 मैच के साथ हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर हैं।
इसके अलावा वह महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सबसे ज्यादा उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 37 साल 34 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
बेट्स ने फाइनल मुकाबले में अपने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दें कि रनों के मामले में वह टी-20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 171 मैच की 168 पारियों में 4584 रन बनाए हैं।
Suzie Bates is now the MOST capped female international cricketer.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 20, 2024
Most matches
334 - SUZIE BATES
333 - Mithali Raj
322 - Ellyse Perry
316 - Harmanpreet Kaur
309 - Charlotte Edwards
Can she sign it off with historic T20 WC Final win?#T20WorldCup #NZvsSA pic.twitter.com/Hcb8fTywnk