Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने निकाला भारतीय स्पिनरों की गेंदबाजी का तोड़, टीम इंडिया के लिए बन सकता है खतरा

पुणे, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने मंगलवार को कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना करते हुए उन्हें स्वीप शॉट खेलने में आसानी होती है। लाथम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 25, 2017 • 13:31 PM
 Sweep shot best to counter Indian spinners, says Tom Latham
Sweep shot best to counter Indian spinners, says Tom Latham ()
Advertisement

पुणे, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने मंगलवार को कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना करते हुए उन्हें स्वीप शॉट खेलने में आसानी होती है। लाथम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

उन्होंने कहा कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ स्पिन को अच्छा खेलना सफलता की कुंजी है। दोनों टीमें बुधवार को दूसरे वनडे मैच में आमने-सामने होंगी।

Trending


लाथम ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक चीज जो मेरे दिमाग में अपने आप आती है वो स्वीप शॉट जो मैं अपने पूरे करियर में खेलता आया हूं। मुझे गेंद को हवा में मारने की अपेक्षा इस शॉट को खेलना आसान लगता है।"भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

उन्होंने कहा, "दूसरे खिलाड़ियों को हो सकता है हवा में खेलना आसान लगता हो। यह जरूरी है कि अलग-अलग परिस्थतियों के लिए आपके पास अलग-अलग रणनीतियां हों और आप उस पर अमल करें।"

लाथम ने पहले मैच में रॉस टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी करते हुए किवी टीम को सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया था। 

लाथम ने साथ ही बताया कि उन्होंने घर में स्पिनरों से निपटने के लिए क्या तैयारियां की थीं।  उन्होंने कहा, "यहां आने से पहले मैंने स्पिन खेलने को लेकर काम किया था। घर में कुछ विकेट थोड़े सूखे और स्पिन के मददगार थे। उन विकेट पर मैंने बल्लेबाजी का अभ्यास किया था।"भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  


Cricket Scorecard

Advertisement