VIDEO : असिस्टेंट कोच ने दिखाया धोनी वाला कमाल, विकेट के पीछे दिखी बिज़ली सी तेज़ स्टम्पिंग
बिग बिश लीग का फाइनल मैच सिडनी सिक्सर्स के असिस्टेंट कोच जे लैटिन विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर उतरे है और फाइनल मैच में उन्होंने विकेटो के पीछे से शानदार कीपिंग करते हुए धोनी वाला कमाल दिखाया है। जिसे देखकर
बिग बिश लीग का फाइनल मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के बीच खेला जा रहा है। सिडनी की टीम इस मैच से पहले काफी मुश्किलों में नज़र आ रही थी, उनके पास 11 फिट खिलाड़ी भी नहीं थे, सेमीफाइनल मैच में भी टीम के असिस्टेंट कोच जे लैटिन विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर उतरे थे लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने विकेटो के पीछे से शानदार कीपिंग करते हुए धोनी वाला कमाल दिखाया है। जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे।
सिडनी सिक्सर्स की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे और टीम के पास उनका कोई रिप्लेसमेंट भी मौजूद नहीं था। यहीं वजह थी जिसके कारण सिडनी सिक्सर्स को टीम के असिस्टेंट कोच जे लैटिन को मैदान पर उतरना पड़ा था। लेकिन फाइनल मैच में जे लैटिन का प्रदर्शन देखकर टीम अपने फैसले से काफी खुश होगी।
Trending
जे लैटिन ने फाइनल मैच में कीपिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स की इनिंग के दौरान एक शानदार कैच पकड़ा, तो वहीं स्कॉर्चर्स के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंगलिस की विकेटो के पीछे गिल्लियां भी बिखर दी थी। जे लैटिन की स्टम्पिंग इतनी शानदार थी, कि पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज जोश इंगलिश को अपनी छोटी सी गलती के चक्कर में निराश होकर पेवेलियन की तरफ लौटना पड़ा।
The assistant coach with some incredibly sharp work behind the stumps!! #BBL11 pic.twitter.com/9nTqlH3j17
— KFC Big Bash League (@BBL) January 28, 2022
बता दें कि जे लैटिन बिग बैश लीग का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला इसलिए वो सिडनी सिक्सर्स के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में जोड़ गए थे। हालांकि जरूरत पड़ने पर उन्होंने टीम के लिए कीपिंग करने से भी परहेज नहीं किया है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
मैच की बात करे तो सिडनी की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। सिडनी सिक्सर्स की जीत के लिए 172 रनों की जरूरत है।