Advertisement
Advertisement
Advertisement

इरफान की गेंदबाजी ने किया कमाल, वेस्ट जोन को दिलाई बड़ी जीत

मुंबई, 13 फरवरी। अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद कप्तान पार्थिव पटेल (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने सयैद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को उत्तर क्षेत्र को आठ विकेट से शिकस्त दी।

Advertisement
इरफान की गेंदबाजी ने किया कमाल, वेस्ट जोन को दिलाई बड़ी जीत
इरफान की गेंदबाजी ने किया कमाल, वेस्ट जोन को दिलाई बड़ी जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 13, 2017 • 06:55 PM

मुंबई, 13 फरवरी। अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद कप्तान पार्थिव पटेल (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने सयैद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को उत्तर क्षेत्र को आठ विकेट से शिकस्त दी। यहां वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर क्षेत्र की टीम को पश्चिम क्षेत्र ने अपनी नपी तुली गेंदबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 107 रनों पर ही रोक दिया और आसान से लक्ष्य को 12.4 ओवर में दो विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। इरफान पठान ने किया ऐसा कि हर एक भारतीय कर रहा है उनपर गर्व, जरुर पढ़ें

कप्तान पार्थिव के अलावा पश्चिम क्षेत्र की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया। पार्थिव ने टॉस जीतकर उत्तर क्षेत्र को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पश्चिम क्षेत्र के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। सर्वाधिक तीन विकेट लेने वाले इरफान पठान ने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 12 के कुल योग पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली बने भारत के सबसे सफल कप्तान, एमएस धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ा

यहां से पश्चिम क्षेत्र के गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे। उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। युवराज सिंह शून्य और ऋषभ पंत दो रन ही बना सके। उत्तर क्षेत्र के लिए गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 58 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। इरफान पठान ने तीन विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर, ईश्वर चौधरी और अभिषेक नायर ने एक-एक विकेट लिया। VIDEO: सब्बीर रहमान ने इशांत को दिखाई आंख, फिर इशांत ने किया ऐसा जिससे सब्बीर रहमान हो गए खामोश

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिम क्षेत्र की टीम को पार्थिव और अय्यर ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। अय्यर इसी स्कोर पर आउट हुए। 35 गेंदों में नौ चौके लगाने वाले पार्थिव 92 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इन दोनों के जाने के बाद जीत की औपचारिकता को आदित्य तारे (नाबाद 14), अंकित बवाने (नाबाद 4) ने पूरा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 13, 2017 • 06:55 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement