Advertisement
Advertisement
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बड़ौदा ने रोका कर्नाटक का विजयी क्रम

विशाखापट्टनम, 9 नवंबर| लगातार 15 टी-20 मैच जीतने का रिकार्ड बनाने वाली कर्नाटक टीम के विजयी क्रम को शनिवार को बड़ौदा ने रोक दिया। बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में कर्नाटक को 14 रनों से हरा दिया। इस

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 09, 2019 • 18:38 PM
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बड़ौदा ने रोका कर्नाटक का विजयी क्रम Images
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बड़ौदा ने रोका कर्नाटक का विजयी क्रम Images (twitter)
Advertisement

विशाखापट्टनम, 9 नवंबर| लगातार 15 टी-20 मैच जीतने का रिकार्ड बनाने वाली कर्नाटक टीम के विजयी क्रम को शनिवार को बड़ौदा ने रोक दिया। बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में कर्नाटक को 14 रनों से हरा दिया।

इस ट्रॉफी के पहले ही दिन यानी शुक्रवार को कर्नाटक ने उत्तराखंड को मात दे भारत में घेरलू क्रिकेट में टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड अपने नाम किया था।

बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी कर्नाटक 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। बड़ौदा के लिए लुकमान मेरीवाला ने पांच विकेट लेकर कर्नाटक को रोकने में अहम भूमिका निभाई। कर्नाटक के चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में जा सके। मौजूदा विजेता के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रोहन कदम ने बनाए।

कदम ने 40 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 57 रनों की साझेदारी की। उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज लवनीथ सिसौदिया (38) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी विकेटों का पतन शुरू हो गया। कप्तान करुण नायर ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।

इससे पहले, बड़ौदा के बल्लेबाजों ने संयुक्त प्रदर्शन कर टीम को मजबूत स्कोर दिया। सलामी बल्लेबाज केदार देवधर ने 38 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। स्वप्निल सिंह ने 36, विष्णु सोलंकी ने नाबाद 35, आदित्य वाघमोड़े ने 32 रनों का योगदान दिया।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement