Image of Cricket Syed Mushtaq Ali Tournament Bengal Cricket Team (Bengal Cricket Team)
ईशान पोरेल की शानदार गेंदबाजी और विवेक सिंह की अर्धशतकीय पारी के दम पर बंगाल ने टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की है। बंगाल ने जाधवपुर यूनिवर्सिट कैम्पस में खेले गए ग्रुप बी के मैच में ओडिशा को नौ विकेट से हरा दिया।
ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी की। पोरेल ने चार, आकशदीप और मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए । इनके अलावा शाहबाज अहमद ने एक विकेट लेकर ओडिशा को 113 रनों पर ढेर कर दिया। ओडिशा ने पूरे 20 ओवर खेले।