Syed Mushtaq Ali Trophy Mizoram Mark a Grand Wins Over Sikkim by 10 Wickets |Report| cricketnmore.co (Mizoram Cricket Team (Image Source: Google))
सिक्किम ने सोमवार को यहां खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम को 10 विकेट से हरा दिया। मैदान गीला होने के कारण श्री रामचंद्रन मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर यह मैच 5-5 ओवरों का खेला गया।
मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 47 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान केबी पवन ने 27 और पी. देसाई ने 10 रन बनाए। सिक्किम की ओर से वरुण सूद और अनुरीत सिंह को एक-एक विकेट मिला। Syed Mushtaq Ali Trophy: Mizoram vs Sikkim Scorecard
सिक्किम ने 48 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। टीम के लिए अनुरीत सिंह ने 12 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 28 और वरुण सूद ने 10 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रनों की नाबाद पारी खेली।