Advertisement

श्रीसंत के जवाब ने जीता दिल, ट्रोलर बना फैन; 19 साल के यशस्वी जयसवाल को किया था स्लेज

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Advertisement
Sreesanth heartfelt message after being called out for sledging Yashasvi Jaiswal
Sreesanth heartfelt message after being called out for sledging Yashasvi Jaiswal (Sreesanth (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 17, 2021 • 05:26 PM

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। केरल और मुंबई के बीच हुए मैच के दौरान श्रीसंत 19 साल के यशस्वी जायसवाल के पास जाकर उन्हें 'डेथ स्टेयर' देतै हुए दिखे थे। हालांकि उनका दांव उल्टा पड़ा जाता है और जायसवाल उनकी जमकर धुनाई कर देते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 17, 2021 • 05:26 PM

श्रीसंत के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक एक जाने माने मीडिया हाउस के कॉलमनिस्ट ने श्रीसंत पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, 'कोई श्रीसंत को यह बात बताए कि लंबा रनअप और स्लेजिंग आपको विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज नहीं बनाता है लेकिन आपके स्लेज करने के बाद भी आपकी पिटाई हो जाती है जो साफ दिखाता है जो गरजता है वह बरसता नहीं है।'

Trending

श्रीसंत ने बिना किसी देरी के इस ट्वीट का जवाब दिया और उनके जवाब ने फैंस समेत कॉलमनिस्ट का भी दिल जीत लिया। अपनी आलोचना पर श्रीसंत ने विनम्रता से जवाब देते हुए लिखा, 'जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आपकी सराहना करता हूं कि आपने वक्त निकालकर मेरे लिए इतना लिखा। मैं हमेशा हर गेंद को फेंकने के लिए अपना पूरा शत प्रतिशत देता हूं। बल्लेबाज ने बहुत अच्छा शॉट पिक किया था। वह बहुत अच्छा बल्लेबाज है और समय के साथ और बेहतर हो रहा है। वह जिस तरह से खेलता है मुझे उस पर गर्व है। भगवान उसे और उसके परिवार पर कृपा बनाए रखे।'

श्रीसंत के इस जवाब के बाद कॉलमनिस्ट को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने लिखा, 'मुझे अभी एक सबक मिला है। श्रीसंत ने मुझे सीखाया है कि सोशल मीडिया पर आलोचना से कैसे निपटें। उन्होंने मुझे ब्लॉक या डिफ्लेक्ट नहीं किया। इसके बजाय, उसने मेरा सम्मान अर्जित किया है।'

Advertisement

Advertisement