Syed Mushtaq Ali Trophy: Chandigarh beat Sikkim by 131 runs (Syed Mushtaq Ali Trophy (Image Source: Google))
शिवम भांबरी के 75 रनों के दम पर चंडीगढ़ ने रविवार को यहां गुरू नानक कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में सिक्किम को 131 रनों से करारी शिकस्त दी।
चंडीगढ़ की चार मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है और टीम 14 अंकों के साथ प्लेट ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। मिजोरम को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है।
चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए भांबरी ने 46 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा बिपुल शर्मा ने 42 और गुरिंदर सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। Syed Mushtaq Ali Trophy: Chandigarh vs Sikkim Scorecard