Syed Mushtaq Ali Trophy: Tamil Nadu beat Baroda by 7 wickets to win the tournament (Syed Mushtaq Ali Trophy (Image Source: Google))
तमिलनाडु ने रविवार को यहां मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में जारी टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में बड़ौदा को नौ विकेट पर 120 रनों पर थाम दिया और तमिलनाडु ने 18 ओवर में महज 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम में सबसे ज्यादा निशांत ने 35 रन बनाए।
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहकर और लगातार सात मुकाबले जीतकर फाइनल खेलने उतरी। बड़ौदा 2013-14 के बाद जबकि 2006-07 के बाद पहली बार खिताब अपने नाम करने उतरी।
तमिलनाडु ने टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बड़ौदा की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 8.1 ओवर में 32 रन तक अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए। Syed Mushtaq Ali Trophy: Tamil Nadu vs Baroda Scorecard