भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को 2022 के लिए आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया, जिसकी कप्तानी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को दी गई। इस बारे में सोमवार को क्रिकेट की वैश्विक शासी निकाय ने जानकारी दी।
वर्ष 2022 की आईसीसी महिला टी20 टीम में अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी, ऑलराउंडर एशलेग गार्डनर-तहलिया मैकग्राथ, पाकिस्तान की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर निदा डार, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और श्रीलंका की इनोका राणावीरा शामिल हैं।
भारत की उपकप्तान स्मृति को आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है। उन्होंने 2022 में बल्ले से धूम मचा दी थी। 33 की औसत और 133.48 की स्ट्राइक-रेट से 594 रन बनाए। उन्होंने वर्ष के दौरान 21 पारियों में पांच अर्धशतक लगाए।