Advertisement

VIDEO: राशिद खान ने 18 मिनट तक मचाया कोहराम, खेला अलग तरह का 'हेलीकॉप्टर शॉट'

T20 ब्लास्ट (T20 Blast) में हैम्पशर और ससेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) चमके हैं। ससेक्स की टीम से खेलते हुए राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।

Advertisement
Cricket Image for T 20 Blast Rashid Khan Smashes An Extraordinary Six Watch Video
Cricket Image for T 20 Blast Rashid Khan Smashes An Extraordinary Six Watch Video (Rashid Khan helicoptor shot)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 18, 2021 • 12:06 PM

T20 ब्लास्ट (T20 Blast) में हैम्पशर और ससेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) चमके हैं। ससेक्स की टीम से खेलते हुए राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से मिलता जुलता शॉट खेला जो इस वक्त फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।  

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 18, 2021 • 12:06 PM

राशिद द्वारा लगाया गया हेलीकॉप्टर शॉट धोनी की कॉपी नहीं था बल्कि उसमें उनका अपना टच था। इस शॉट को लगाने के लिए राशिद क्रीज के अंदर गए और मिड ऑफ के ऊपर से छक्का लगा दिया। राशिद खान ने सोशल मीडिया पर इस छक्के का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ शॉट्स किताब में नहीं हैं लेकिन आपको बस उन्हें लिखने की जरूरत है। क्या कोई इसके लिए नाम सुझा सकता है?'

Trending

मालूम हो कि राशिद खान ने हैम्पशर के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे थे। राशिद खान ने क्रीज पर सिर्फ 18 मिनट बिताए लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। राशिद ने 13 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से पूरे 26 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

वहीं अगर मैच की बात करें तो ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। हैम्पशर को जीत के लिए 184 रन का टारगेट मिला था। इस टारगेट को जिसे उसने 4 विकेट खोकर 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया और मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

Advertisement

Advertisement