Cricket Image for रो पड़े थी टी नटराजन, तेज गेंदबाज ने बताया T20I सीरीज जीत के बाद कप्तान विराट कोहल (T Nataraja and Captain Virat Kohli, Source: Twitter)
भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) का ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार रहा, जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में डेब्यू किया। नटराजन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 26 विकेट अपने खाते में डाले थे।
आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच से उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया।
क्रिकबज की खबर के अनुसार नटराजन ने रिपोर्टर्स से बाचचीत में कहा, " मुझे अचानक एक मौका दिया गया था, मुझे वहां कैनबरा में अपने वनडे डेब्यू की उम्मीद नहीं थी।”