भारतीय टीम में अचानक से एंट्री लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की कहानी किसी के लिए भी प्रेरणा से कम नहीं है। एक छोटे से गांव से निकलकर भारतीय टीम में अपनी पहचान बना चुके नटराजन ने अपनी कामयाबी की कहानी बयां करते हुए कई खुलासे किए हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत के लिए तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया था और उन मौकों को भुनाते हुए भारत के लिए महत्वपूर्ण अंतराल पर विकेट भी चटकाए थे।पिछले पांच महीनों में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, अब नटराजन की निगाहें आईपीएल 2021 में ऑरेंज आर्मी के लिए भी कमाल करना चाहते हैं।
नटराजन ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, "मैं अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इंडिया के लिए तीनों फॉर्मैट में खेलूंगा। इस समय मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैं सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता में भी योगदान करने का इच्छुक हूं।"